डॉ. रामकुमार चतुर्वेदी : अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी कवि

काव्य पाठ

डॉ. चतुर्वेदी के विभिन्न कार्यक्रमों के काव्य पाठ का संकलन

डॉ. रामकुमार चतुर्वेदी

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी कवि

डॉ. रामकुमार चतुर्वेदी हिंदी कविता के मंचीय संसार का एक प्रतिष्ठित नाम हैं।

आपकी ओजस्वी वाणी, प्रभावशाली अभिव्यक्ति और हृदय को छू लेने वाली कविताएँ वर्षों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करती रही हैं।

आपने संपूर्ण भारतवर्ष में ही नहीं, अपितु मॉरीशस जैसे कई देशों में भी हिंदी काव्य की पताका फहराई है। आपके काव्य में राष्ट्रप्रेम, सामाजिक चेतना, हास्य-विनोद और मानवीय संवेदनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। इस पृष्ठ पर प्रस्तुत हैं डॉ. चतुर्वेदी द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठित कवि सम्मेलनों में दी गईं कुछ विशेष प्रस्तुतियों के चुनिंदा वीडियो।


ये वीडियो न केवल आपकी रचनात्मक क्षमता का प्रमाण हैं, बल्कि हिंदी कविता के मंचीय स्वरूप की जीवंत झलक भी प्रस्तुत करते हैं। चाहे वह किसी विश्वविद्यालय का अंतरराष्ट्रीय समारोह हो, कोई दूरदर्शन प्रसारण हो या फिर किसी नगर का भव्य कवि सम्मेलन—हर मंच पर डॉ. चतुर्वेदी की उपस्थिति श्रोताओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन जाती है। हमें विश्वास है कि ये प्रस्तुतियाँ आपको गद्य से कविता की उस ऊर्जा तक ले जाएँगी जहाँ शब्दों में आत्मा बसती है।

सर्वाधिकार सुरक्षित @ डॉ. रामकुमार चतुर्वेदी